लालकुआं। सेन्चुरी पल्प एवं पेपर मिल के तत्वाधान में डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित विशाल रक्त दान शिविर में 197 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।
सेन्चुरी पल्प एवं पेपर मिल के सीईओ विजय कौल के दिशा निर्देशन में शुकवार को सेन्चुरी प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अलावा क्षेत्रवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवं बेस अस्पताल हल्द्वानी के ब्लड बैंक चिकित्सकों व हेल्थ स्टॉफ ने प्रात: 09:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रक्त दान शिविर में 197 यूनिट रक्त एकत्र किया।
शिविर के दौरान मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं विभिन्न रोगों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी शरीर में बढ़ती है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मिल के महाप्रबन्धक नरेश चन्द्र, संजय बाजपेयी, डॉ. सुनील मधवार, डॉ. सीमा मधवार, डॉ. बलजीत दुग्गल एवं भारी संख्या में सीएसआर टीम सहित यूनियन के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा सुशीला तिवारी अस्पताल से डॉ तनूजा पांगति एवं उनकी टीम तथा बेस अस्पताल के डॉ. चन्द्र सिंह हयांकी एवं उनकी टीम के सदस्य मौजूद थे।
फोटो परिचय- सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्त देते समाजसेवी
रक्तदान महादान:- विशाल शिविर में एकत्र हुआ 197 यूनिट रक्त….. पढ़ें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
By
Posted on