बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के गोल्डी बराड़ गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की। दिशा की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने 29 जुलाई को संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसे लेकर ही हमला करने की बात कही जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सिविल लाइंस स्थित उनके घर पर बाइक सवार दो हमलावर पहुंचे और मुख्य दरवाजे तथा दीवार पर नौ राउंड फायरिंग की। सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस की पांच टीम मामले की जांच में जुटी हैं।
गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने
मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली। उसने फेसबुक पर लिखा कि यह हमला दिशा पाटनी की बहन और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मेजर खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी का बदला है।
पोस्ट में चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी ने भी धर्म या संतों के खिलाफ टिप्पणी की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। हालांकि, रोहित गोदारा ने यह पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दी, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट नोएडा में मीडिया को साझा किया गया।
दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने घटना के बारे में बताया कि फायरिंग से हम सब दहशत में थे. मेरी नींद भी खुल गई थी. बाहर आने की कोशिश भी की थी, जैसे तैसे आड़ लेकर हम बचे. 8-10 राउंड फायरिंग की गई थी।
रोहित गोदारा के वायरल पोस्ट में लिखा है कि जो हमारे धर्म और संतों के खिलाफ बोलेगा, उसके घर पर ठांय-ठांय होगी. ये तो महज ट्रेलर था. हमारे आराध्य का अपमान नहीं सहा जाएगा.’ इस पर जगदीश पाटनी ने कहा’ मैंने फेसबुक पर पढ़ा है. लेकिन विश्वास नहीं कर सकता. क्योंकि फेसबुक में जो भी चीजें होती है, उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान में अपनी बातें रखने का-बोलने का पूर्ण अधिकार है. अगर इस तरह की घटना हो, तो इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
जगदीश पाटनी ने सुरक्षा को लेकर कहा, ‘पुलिस ने सबसे पहले हमारी सुरक्षा की है. घर के बाहर गार्ड्स लगे हुए हैं. पीछे पुलिस खड़ी है. पुलिस ने कोई कोताही नहीं बरती. जबसे पुलिस को पता चला है, तबसे लगातार काम कर रही है।
