उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की इस रेलवे लाइन में गिरा बोल्डर…….यह आधा दर्जन ट्रेनें हो रही प्रभावित…….

हरिद्वार। यहां रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने के कारण हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा प्रभावित हो गयी, भीमगोड़ा टनल के पास पहाड़ से बड़ा पत्थर (बोल्डर) गिरा जिससे रेलवे लाइन को नुकसान पहुंच गया, और इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई, फिलहाल मौके पर रेस्टोरेशन का कार्य जारी है. घटनास्थल पर इंजीनियरिंग की टीम पहुंच गई, और थोड़ी देर में ही डीआरएम पहुंच गये, ट्रैक से मलवा हटाने में करीब 4 से 6 घंटे का समय लगेगा, उसके बाद जाकर ही रेल सेवा शुरू हो पाएगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं।
मंगलवार देर शाम करीब सात बजे अचानक मनसा देवी पहाड़ी से मलवा और बोल्डर गिरे, जो भीमगोडा स्थित काली मंदिर पर रेलवे ट्रेक पर गिरा और मलवा गिरने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मलवा आने से काली मंदिर पर रेल ट्रेक पर जो जाल बनाया गया था वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से बाधित हो गया. रेलवे ट्रेक हरिद्वार से मोतीचूर के बीच पूरी तरह से बाधित हुआ है। जिसके चलते देहरादून से आने वाली और देहरादून की और जाने वाली करीब 10 ट्रेन का आवागमन प्रभावित हुआ है।
लैंडस्लाइड की घटना शाम 6:54 बजे की बताई जा रही है. मौके पर दो टावर वैगन पहुंच गए हैं. एक टावर वैगन 7:50 और दूसरा 8:10 पर पहुंचा है. इस घटना के कारण अप एंड डाउन की कुल नौ ट्रेन प्रभावित हुई है. जिन ट्रेंनो पर असर पड़ा हैं वो हैं-
12369- कुम्भ एक्सप्रेस. यह हावड़ा जंक्शन से देहरादून तक चलती है.
12370- कुंभ एक्सप्रेस. देहरादून से हावड़ा के बीच चलती है.
12055- देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस है. यह ट्रेन नई दिल्ली से देहरादून के बीच चलती है.
22457- वंदे भारत एक्सप्रेस. आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच चलती है.
14631- देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस.
54485- हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर
14887- ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस. ये ट्रेन ऋषिकेश से बाड़मेर तक जाती है
19610- उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस. ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से उदयपुर सिटी के बीच चलती है.
15120- देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस.

To Top