उत्तराखण्ड

कॉपी किताब खरीदकर दो बच्चों को बाइक में लेजा रहे युवक और दोनों बच्चों की ट्रक से हुई भिड़ंत में दर्दनाक मौत:- एक साथ तीन मौत से दहला हल्द्वानी,

हल्द्वानी। शहर में भरी दुपहरी हुई हृदय विदारक दुर्घटना में तीन की हुई मौत के बाद दो परिवारों में कोहराम मच गया है, यहां कमलुवागांजा रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा आज दोपहर को हो गया जिसमें एक पिता और उसके साथ बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। मृतक परिवार हरीपुर नायक क्षेत्र के रहने वाले थे और खेतों में बटाईदारी का काम करके अपना गुजारा करते थे।
जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहे थे।
रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उनके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस हादसे से मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। इस दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।

To Top