लालकुआं। सरहदीय जनपद से शराब तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त लालकुआं क्षेत्र से गिरफ्तार, 140 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद।
एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 29.08.2023 को लालकुआं के इमलीघाट क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे 02 तस्करों को 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कच्ची शराब को सरहदीय जनपद से लालकुआं समेत जनपद नैनीताल के तराई क्षेत्र में तस्करी करने के लिए लाए थे। अभियुक्तों के कब्जे से 04 अलग अलग ट्यूबों में क्रमशः 70–70 लीटर कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी लंबे समय से यहां शराब लाकर स्थानीय युवाओं को नशे की लत में धकेलने का कार्य कर रहे थे, पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद दोनों शातिर अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की। उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया कि वह लंबे समय से इस क्षेत्र में युवाओं को शराब बेचने के लिए तैयार कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- बलवीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी धोरादम थाना किच्छा उधम सिंह नगर।
2–बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी धोरा डाम थाना किच्छा उधम सिंह नगर।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)।
2-आरक्षी दयाल नाथ।
3-आरक्षी अशोक कम्बोज।
4- आरक्षी वीरेंद्र रौतेला।
मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।