लालकुआं। बिंदुखत्ता के सरकारी स्कूल में कक्षा 8 और 6 में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा सत्र समाप्त होने की स्थिति में पहुंच जाने के बावजूद पाठ्य पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस नहीं देने पर पिता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की तो शिकायत करने के 4 माह बाद पाठ्य पुस्तकें मिली है। अब परेशान पिता ने सीएम पोर्टल पर पुनः शिकायत की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
बिंदुखत्ता निवासी गोपाल सिंह मेहरा ने गत 26 नवंबर को सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा में उसकी बेटी कक्षा 8 और बेटा कक्षा 6 में शिक्षा ग्रहण करते हैं, सत्र समाप्त होने की स्थिति में पहुंच गया है, लेकिन उसके बच्चों को आज तक पाठ्य पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस वितरित नहीं की गई है। परेशान पिता का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह पाठ्य पुस्तकें खरीदने की स्थिति में नहीं है, 26 नवंबर को शिकायत करने के बाद गत 17 जनवरी 2023 को विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने गोपाल सिंह मेहरा के दोनों बच्चों को पाठ्य पुस्तकें सौंपी, परंतु स्कूल ड्रेस अब तक नहीं दी है। गोपाल सिंह मेहरा ने आज पुनः सीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा है कि राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा समेत कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां शिक्षा सत्र समाप्त होने की स्थिति में पहुंच जाने के बावजूद पाठ्य पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस बच्चों को वितरित नहीं की गई है, जिससे उक्त अध्ययनरत बच्चों का भविष्य पुस्तकों के अभाव में पढ़ाई नहीं होने के कारण अंधकारमय हो सकता है, उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अविलंब मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि अगले वर्ष अध्ययनरत बच्चों को समय पर पाठ्य पुस्तकें वितरित हो सके।
इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने गत 17 जनवरी को गोपाल सिंह मेहरा के दोनों बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित कर दी है, उन्होंने बताया कि पाठ्य पुस्तकें उन्हें कई बार पत्राचार करने के बावजूद नहीं मिल पाई इस कारण बच्चों को नहीं बांटी जा सकी थी।
वही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत का कहना है कि शिक्षा विभाग ने जनपद के तमाम विद्यालयों को समय पर पाठ्य पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस वितरित करवा दी थी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्र समाप्त होने तक पाठ्यपुस्तक के वितरित ना किए जाने की बात को सिरे से नकार रहे हैं।