उत्तराखण्ड

चिटफंड कंपनी के नाम से नैनीताल, अल्मोडा व बागेश्वर जनपदों के साढे 3 हजार लोगों से ऐठ लिए 7 करोड रुपए………

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल की एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस ने 02 गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, अधिक धन कमाने की लालसा में लाया था गुलदार की खाल
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जनपद की एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने 02 गुलदार की खाल के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालों पर सर्तक नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल से मुखानी में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती था, सूचना पर चैक किये जाने पर कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक- 15.09.2023 को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में मु0अ0सं0-260/2023 धारा 2/9/39/49बी/51/ 57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 429 भादवि के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में या पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500/- रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

अभियुक्त- नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी कपकोट, बागेश्वर

गया है।
बरामदगी- 02 अदद गुलदार की खाल

पुलिस टीम

1- एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी 2- उ0नि0 सुनील गोस्वामी चौकी प्रभारी लामाचौड़

3- हे0का0 त्रिलोक रौतेला एसओजी 4- हे0का0 कुन्दन कठायत एसओजी
हे0का0 अमीर अहमद मुखानी 6- का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी

7- का) अशोक रावत एसओजी 18- का0 अनिल गिरी एसओजी

19- का0 आलोक कुमार मुखानी

10- श्री कैलाश चन्द्र तिवारी उपवन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा दल एसओजी हल्द्वानी 11- वन दरोगा हरीश चन्द्र सिंह नयाल वन सुरक्षा दल एसओजी हल्द्वानी

12- चालक राहुल कनवान वन सुरक्षा दल एसओजी हल्द्वानी
शहर हल्द्वानी में 1- विजन सोशल सोसायटी 2- विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड नाम से को-ऑपरेटिव सोसायटी का संचालन चल रहा था इस दौरान कई लोगों द्वारा उक्त कम्पनी में निवेश किये गये धनराशि के गवन की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई इस क्रम में दि० 19/02/2023 को मोहन चन्द्र सती पुत्र स्वo गंगा दत्त सती निवासी आनन्दपुर गेबुजा कालाढूंगी द्वारा थाना कोतवाली हल्द्वानी पर तहरीर सूचना अंकित करायी कि विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशकों द्वारा जनता को गुमराह कर विभिन्न योजनाओं धनराशि जमा करायी गयी व वर्ष 2022 में उक्त कम्पनी जनता द्वारा जमा की गयी धनराशि का गबन कर अपने कार्यालय बन्द कर फरार हो गये उक्त सूचना के आधार पर थाना हल्द्वानी पर
मु0अ0सं0 सं0 88 / 2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उ०नि० विजय मेहता कोतवाली हल्द्वानी के सुपुर्द की गयी उक्त कम्पनी व सोसायटी के विरूद्ध अन्य व्यक्तियों द्वारा भी थाना कोतवाली हल्द्वानी पर निम्न अभियोग पंजीकृत कराया गये- 1-एफआईआर न0 401 / 22 धारा 420 भादवि बनाम अरविन्द पन्त आदि आरोप पत्र मा०न्या० प्रेषित किया जा चुका है ।
एफआईआर न० 87/ 23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि 3- एफआईआर न० 88/23 धारा 420/120बी / 409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि 4- एफआईआर न0 90/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि 5- एफआईआर न० 293 / 23 धारा 420 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

विवेचना से पाया कि अभियुक्त अरविन्द पन्त द्वारा अपने सहयोगी सन्तोष पन्त व आनन्द सिंह मेहरा के साथ उक्त सोसायटी का गठन किया गया एवं इनके द्वारा उपरोक्त कम्पनी / सोसायटी में लोगों को झांसा देकर निवेश कराया गया एवं इसके उपरान्त आम जनता की जमा पूंजी का गबन किया गया इस संबंध में मुकदमा एफआईआर न० 88/2023 में धारा 420 भादवि पंजीकृत हुआ।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त सोसायटी के निदेशकों द्वारा जनपद नैनीताल व अल्मोडा व बागेश्वर क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन हजार व्यक्तियों से उपरोक्त कम्पनी / सोसायटी में लगभग सात करोड़ रुपये का निवेश कराया गया है इसके उपरान्त उनकी धनराशि वापस नही की गयी अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 409 / 120बी भादवि व 3 यूपी आई०डी० एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी एवं पर्याप्त साक्ष्य होने पर श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के दिशा निर्देशानुसार हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सी०ओ० सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी टीम द्वारा अभियुक्त अरविन्द पन्त पुत्र नारायण दत्त पन्त निवासी सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल के सम्भावित ठिकानों में लगातार दबिश दी
थी जो काफी समय से लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा दि० 14/09/2023 को सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया अन्य निदेशकों / अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। आपराधिक इतिहास
एफआईआर नं0 401 / 22 धारा 420 भादवि कोतवाली हल्द्वानी एफआईआर न० 87/ 23 धारा 420/120बी भादवि व यूपीआईडी एक्ट- कोचवाली हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

2- एफआईआर न० 88 / 23 धारा 420/120बी / 409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट कोतवाली हल्द्वानी एफआईआर न0 90 / 23 धारा 420 / 120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट कोतवाली हल्द्वानी एफआईआर न० 293 / 23 धारा 420 भादवि कोतवाली हल्द्वानी एफआईआर न० 17 / 2023 धारा 420 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा एफआईआर न० 37 / 2023 धारा 420 / 406 / 506 भादवि व 3 यूपी आईडी एक्ट कोतवाली बागेश्वर

To Top