उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता में गलत इलाज के चलते बच्चे की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान जारी…… एक और मेडिकल स्टोर किया सीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से झोलाछाप कर डॉक्टरों के खिलाफ इन दिनों अभियान चला रखा है। लालकुआं के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए एक क्लीनिक को सील किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बनभूलपुरा में छापेमारी की जहां मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था, जिसे सील करने की कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत की अगुवाई ने जब छापामारी की तो कई क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही के चलते लालकुआं में एक बच्चे की जान चली गई थी, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम अब झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला रखा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

To Top