हल्द्वानी। शहर में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है यहां कालाढूंगी रोड में चौधरी गेट के पास रात को एक कैंटर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना तेज था कि बाइक चला रहे युवक का हेलमेट पूरी तरह से टूट गया। साथ ही उसके सिर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में दोनों को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां बाइक चला रहे युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा युवक गंभीर अवस्था में भर्ती है।
कालाढूंगी चकलुवा के रूपपुर निवासी 22 वर्षीय लोकेश मौर्या की एक हफ्ते पहले ही सगाई हुई थी। वह परिवार का पालन पोषण करने के लिए ई-रिक्शा चलाता है। जबकि पिता भीम सिंह मौर्य मजदूरी करते हैं। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बड़े भाई गणेश मौर्या ने बताया कि लोकेश की सगाई दिल्ली में रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। पुलिस के अनुसार, रात साढ़े नौ बजे के करीब लोकेश हल्द्वानी से दोस्त सुनील के साथ बाइक से घर आ रहा था। इस दौरान चौधरी गेट के पास जैसे ही वह लोग पहुंचे सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने इन्हें रौंद दिया। दोनों युवकों को घायल अवस्था में देख चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोकेश के घर फोन किया। कालाढूंगी थाने के दारोगा जय भारत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। कैंटर पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।





