लालकुआं। गौला नदी के सभी निकासी गेटों से खनन कार्य शुरू होने के बाद एकाएक सड़क में वाहनों की संख्या बढ़ गई है, जिसके चलते जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, आज दोपहर को स्टेशन तिराहे पर वाहनों की लंबी कतार के दौरान ओवरटेक कर रही एक कार से ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके चलते काफी देर तक कार सवार एवं ट्रक चालक के बीच बहस और तीखी नोकझोक होती रही, बाद में मौके पर पहुंचे 112 सेवा के पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत किया, इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, इसके अलावा कोतवाली चौराहा और शहीद स्मारक स्थल के पास भी बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है, जिसे खुलवाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है, ट्रक और कार की टक्कर में कार को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी तकरार के बाद समझौता हो गया।
