हल्द्वानी। शहर के चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी। इसमें पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित पिता ने कार चालक पर इलाज के लिए तय रकम न देने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
रामपुर रोड देवलचौड़ निवासी दिव्यांग विनोद भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 नवंबर की शाम करीब छह बजे उनकी पुत्री गुंजन भट्ट ट्यूशन पढ़कर अपने मित्र के साथ बुलेट बाइक से
घर लौट रही थी। इस दौरान ईको टाउन के पास चौराहे पर दाहिनी ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें वे घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। जिसमें इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये देने पर सहमति बनी थी, जब आरोपित और उसके स्वजन से संपर्क किया तो उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।





