उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की शिक्षिका को ब्लैकमेल करने में इस शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी एक शिक्षिका ने एक शिक्षक पर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने तमाम आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुखानी क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने तहरीर देकर कहा कि करीब छह महीने पहले उसे पता लगा कि फेसबुक पर उसके नाम व फोटो लगी फर्जी आईडी बनी है। आरोप है कि कोटाबाग क्षेत्र में तैनात शिक्षक ने उनकी फर्जी आईडी बनाई है। शिक्षक की इस हरकत के
कारण उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही है। शिक्षिका ने आईडी के माध्यम से एक परिचित से दो हजार रुपये की ठगी करने का आरोप भी लगाया है। आरोप है कि पोस्ट डिलीट करने और आईडी बंद करने के नाम पर उससे 27 हजार रुपये की मांग की जा रही है। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

To Top