उत्तराखण्ड

रेलवे स्टेशन पर सिपाही को मारे मुक्के, जान से मारने की धमकी भी दी….. काठगोदाम जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज…..

हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही. अनुराग सिंह राणा की तहरीर पर नानकमत्ता निवासी अमर सिंह व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सिपाही का आरोप है कि आन ड्यूटी उसे मुक्के मारे गए, मारपीट में उसकी वर्दी भी फट गई। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना काठगोदाम में तहरीर दी गई है। इसमें रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही अनुराग ने कहा कि एक अक्टूबर को खटीमा रेलवे स्टेशन पर जन सुरक्षा एवं संपत्ति सुरक्षा की ड्यूटी पर वह और जीआरपी कांस्टेबल हरीशंकर मिश्रा ट्रेन संख्या 12035 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस की सुरक्षों व्यवस्था में जुटे थे। सुबह करीब 11:55 पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंची और जैसे ही प्रस्थान करने लगी। उसी दौरान चार पुरुष और एक महिला दौड़ते हुए प्लेटफार्म पर आए और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तत्काल उन्हें रोकने का प्रयास किया और गार्ड को इशारा कर ट्रेन रुकवाई। गाड़ी रुकने पर महिला और एक युवक को ट्रेन

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के समीप आईओसी डिपो के पास शव बरामद होने से मचा हड़कंप.........

में चढ़ा दिया गया। लेकिन बाकी तीन लोगों ने स्टेशन पर ही बिना वजह जवानों से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने हाथापाई कर दी। जिसमें उसकी वर्दी फट गई और उन्हें मुक्के भी मारे गए। इस दौरान ड्यूटी में बाधा डालते हुए जवानों को जान से मारने की धमकी दी गई और तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। मारपीट के दौरान एक आरोपित में से एक पर्स प्लेटफार्म पर गिरं गया। इसके आधार पर एक आरोपित की पहचान ऊधमसिंह नगर नानकमत्ता निवासी अमर सिंह हुई है। जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष सतपाल ने कहा कि आरोपित अमर सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

To Top