उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता में अचानक चार दुधारू पशुओं की मौत से सदमे में पशुपालक……… दुग्ध संघ अध्यक्ष ने दिया उचित मुआवजे का आश्वासन………

लालकुआं। बिंदुखत्ता में छोटी दीपावली की रात एक पशुपालक के घर मे कहर बन कर टूट पड़ी। यहां संजय नगर द्वितीय निवासी खुशाल राम की गौशाला में चार जानवरों की अज्ञात कारण के चलते मौत हो गई। पशु चिकित्सकों के अनुसार दुधारू पशुओं की मौत जहरीला चारा खाने से होना प्रतीत होती है। वही नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुधारू पशुओं की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए जल्द ही पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
पीड़ित पशुपालक खुशाल राम के अनुसार उसकी दो भैंस और पड़िया जंगल से चुंगकर घर आई, इसके बाद घर में बंधी गाय और भैंसों को कुट्टी डाली गई, कुट्टी खाने के बाद रात में गौशाला में बंधे सभी चारों जानवर मर गए।
इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया, और पास पड़ोस के लोग एकत्र होने लगे। सारे जानवर कैसे मरे इस संसय को लेकर आसपास के लोग भी हतप्रभ हैं।
पीड़ित परिवार का व्यवसाय पशुपालन है, दुग्ध उत्पादन से इनकी आर्थिकी चला करती थी, अब गौशाला के सभी जानवरों की मौत होने के बाद परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उक्त घटना की जानकारी समाजसेवी प्रमोद कॉलोनी द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को दे दी गई है। पशु चिकित्साधिकारी बिंदुखत्ता डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर जाकर जांच की तथा पशुओं को खिलाएं गए चारे के सैंपल भी एकत्र कराए हैं, मृतकों में एक गाय, दो भैंस और 1 वर्ष का भैंस का बच्चा शामिल है। डॉ उपाध्याय का कहना है कि तीन पशु गत शाम 6 से 8 के बीच जंगल से चरकर घर पहुंचे जबकि गाय घर पर ही बंधी थी, घर में भी चारों जानवरों को कुट्टी दी गई, जिसमें से तीन की मौत रात 10 बजे के आसपास हुई, जबकि गाय की मृत्यु रात 1 बजे हुई है, उन्होंने बताया कि चारों जानवरों के पेट फूले हुए थे, जिन्हें देखने से लगता है कि उनकी मौत अपारे की वजह से हुई होगी। समाजसेवी प्रमोद कॉलोनी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की राज्य सरकार एवं दुग्ध संघ से मांग की है। इधर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने चारों पशुओं के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को दीपावली अवकाश के बाद उचित मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। फोटो परिचय- बिन्दुखत्ता में अचानक अज्ञात कारण के चलते मरे दुधारू पशु

To Top