उत्तराखण्ड

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल ने इस कॉलेज की बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर को और मजबूत करने के लिए यह ऐतिहासिक पहल की

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बालिकाओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 10 कंप्यूटर विस्तृत उपकरणों व कंप्यूटर टेबल के साथ विद्यालय परिवार को सौपे।
शुक्रवार की दोपहर को राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंचे सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के अधिकारियों ने 10 कंप्यूटर सेट मय कंप्यूटर टेबल के विद्यालय के प्रधानाचार्य केसी लोहनी एवं अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति में बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से सोपते हुए विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि भविष्य में सेंचुरी मिल जरूरत के हिसाब से विद्यालय परिवार की मदद करता रहेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केसी लोहनी ने सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ विजय कॉल का आभार जताया। इस अवसर पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, प्रबंधक सुभाष शर्मा, भरत पांडे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रभारी मीना गंगोला, प्राध्यापक भुवनेश गुप्ता, श्री कृष्ण उप्रेती, मीनाक्षी टम्टा सहित कई अध्यापक अध्यापिकाए मौजूद थी।

To Top