हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच विवाद और फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में दोनों नेताओं और उनके चार-चार समर्थकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह और उनके चार समर्थकों कुलदीप, अंकित आर्य, रवि व मोंटी पवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जबकि विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों सैयद अली, राकिब, अभिषेक व सनी कुमार को न्यायालय से जमानत मिल गई। हरिद्वार पुलिस की ठोस पैरवी के चलते जिलाधिकारी ने कुंवर प्रणव सिंह और उनके परिजनों के 9 हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है, जबकि उमेश कुमार के देहरादून से जारी हथियार लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में 130 से अधिक समर्थकों पर पाबंद मुचलका किया गया है। पुलिस सतर्कता के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
![](https://pahadvarta.com/wp-content/uploads/2021/12/PahadVarta_logo_v1.2_blackx250-1.png)