उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्मदिन पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को दी यह बेहतरीन सौगात………… 91 करोड़ 64 लाख रुपए से शुरू हुआ यह बहु प्रतिक्षित कार्य……………..

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को एक बेहतरीन सौगात मिली है, निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू में 91 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 132/ 33 केबी जीआईएस उप संस्थान धोलाखेड़ा का विधिवत वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया, इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट सहित विद्युत विभाग के तमाम अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।


मोटाहल्दू क्षेत्र में स्थित धोलाखेड़ा विद्युत सब स्टेशन प्रांगण में आयोजित उक्त भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 91 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 132/ 33 केबी जीआईएस उप संस्थान धोलाखेड़ा का विधिवत वर्चुअल शिलान्यास करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए वह राज्य को समृद्धसाली एवं शक्तिशाली बनाने का बीड़ा उठाए हुए हैं। तथा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विकास के कामों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य विकास कार्यों की भी उनके द्वारा झड़ी लगाई जाएगी, क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वैसे ही उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है, अब लालकुआं क्षेत्र में यह बड़ा संयंत्र स्थापित होने से क्षेत्र वासियों को उच्च गुणवत्ता युक्त बिजली प्राप्त होगी, साथ ही क्षेत्रवासियों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या लो वोल्टेज का भी स्थाई समाधान हो जाएगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को दी इस सौगात के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता टी एंड सी हितेंद्र सिंह हयांकी, पिटकुल के अधीक्षण अभियंता एलएम बिष्ट, यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता हल्द्वानी ग्रामीण डीडी पांगती, पिटकुल के अधिशासी अभियंता मनीष टमटा, लालकुआं क्षेत्र के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद तथा अवर अभियंता पुष्कर मेहरा सहित भारी संख्या में भाजपा नेता और ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं साप्ताहिक हाट बाजार के सामने काल बनकर दौड़ा ट्रक.............. कई लग्जरी कारों समेत एक दर्जन वाहन किये क्षतिग्रस्त................ कई जख्मी............... बड़ा हादसा होने से टला............


फोटो परिचय= मोटाहल्दू में बनाए जाने वाले आधुनिक विद्युत सब स्टेशन के शिलान्यास के दौरान क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ मोहन बिष्ट समेत अन्य

To Top