उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पूर्व सीएम हरीश रावत से उनके आवास में गुफ्तगू के मायने

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से औपचारिक मुलाकात कर चर्चाओं का बाजार किया गर्म।

ओल्ड मसूरी रोड राजपुर स्थित पूर्व सीएम के आवास पर पहुँचे सीएम धामी इस दौरान काफी देर तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से गुफ्तगू करते रहे। पता चला है कि इस बीच दोनों नेताओं ने अन्य लोगों से हटकर अकेले में काफी देर बातचीत की, जिसे भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज एवं इन दोनों नेताओं से प्रतिस्पर्धा रखने वालों से जोड़कर देखा जा रहा है।
हालाँकि इस मुलाकात को औपचारिक भेंट बताया जा रहा है। परंतु पता चला है कि इस दौरान उनकी पूर्व सीएम से कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों नेता अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार जाने के कारणों को तलाश रहे हैं, दोनों को अपनों पर ही शक है, इस बात को लेकर भी अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ निधन…………….. क्षेत्र में शोक की लहर……………. परिवार में मचा कोहराम…………………

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद उत्त्तराखण्ड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राज्य में बुरी तरह हारी कांग्रेस पार्टी के अन्य बड़े नेता भी इस मुलाकात से आश्चर्यचकित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई माईने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ समय से पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस हाईकमान से भी अधिक संपर्क में नहीं है। साथ ही लालकुआं सीट से हुई करारी हार को भी वह अभी तक भुला नहीं पाए हैं। तथा समय-समय पर इसे लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।

To Top