लालकुआं। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्दूचौड़ में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का रंगारंग समापन किया गया। इस दौरान समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समर कैंप में बच्चों को कई तरह की गतिविधियां सिखाई गईं। इस दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन दिव्या बाफिला द्वारा बखूबी किया गया, जिसमें खेल-खेल में बच्चों की प्रतिभा को निखारा गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है, वहीं उनके भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है। शिक्षा के क्षेत्र में मुकाबले बाजी का दौर शुरू होने के साथ स्कूलों द्वारा ज्यादातर शिक्षा पर ही ध्यान दिया जाता है, जिससे उनका शैक्षणिक विकास तो हो जाता है, ऐसे में उनका सर्वपक्षीय विकास करने तथा उनके भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप ही एक मात्र ऐसा विकल्प है, जहां बच्चे विविध जीवन कौशलों को आत्मसात करते हैं। समर कैंप में बच्चों ने योगा, डांस, म्यूजिक, आर्ट एण्ड क्राफ्ट ,शेप अप, अभिनय, इमेजीनेरियम आदि तरह-तरह की गतिविधियों में प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभाओं से सबका मन मोहा। कुछ बच्चों ने बेकार पड़ी चीजों से सजावट के लिए सामान बनाए। निदेशक श्रीष पाठक ने बताया कि इस तरह के आयोजन करने से बच्चों में आगे बढ़ने का हौसला बढ़ता है, साथ ही बच्चों में रचनात्मक कौशल, आत्मविश्वास, अनुशासन आदि जीवन कौशलों का विकास होता है। समर कैंप केवल मौज-मस्ती करने का स्थान नहीं, बल्कि नई चीजें सीखने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। समर कैंप में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों समेत शिक्षिका रेनू मिश्रा, प्रियांशी पाठक, कविता पाठक, नवनीत चौहान, प्रमोद जोशी, रीना राज, हिमानी जोशी, निकिता शर्मा, सुनीता जोशी, दीपिका बिष्ट, पुष्पा भैसोड़ा, पूजा पाण्डे, मोहिनी बड़थ्वाल, गीता कविदयाल, प्रतिभा धामी, ममता पाण्डे, गुंजन बमेटा, मंजू बिष्ट, अंजू चौहान, प्रिंयका पाठक, पुष्पा जोशी, सुनीता लोहनी, मंजू रौतेला आदि का सहयोग रहा।
फोटो परिचय- चिल्ड्रंस एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समर कैंप में प्रतिभाग करते स्कूली बच्चे