उत्तराखण्ड

राजकीय इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की इंटरमीडिएट की छात्रा तनिष्का शर्मा ने क्लासिकल डांस में उत्तराखंड प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर जीता गोल्ड मेडल…… देखें वीडियो

लालकुआं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की इंटरमीडिएट की छात्रा तनिष्का शर्मा ने क्लासिकल डांस में राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
देहरादून में आयोजित उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जिला स्तर में प्रथम स्थान पर पहुंचे छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें क्लासिकल डांस में राजकीय इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की छात्रा कनिष्का शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया तनिष्का शर्मा को उक्त पुरस्कार उत्तराखंड के महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी और एचसीईआरटी अपर निदेशक आरडी शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
विदित रहे कि कुमारी तनिष्का शर्मा ने राजकीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्व में ही प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया था जिसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित की गयी, इसमें भी तनिष्का शर्मा ने सेमी क्लासिकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। तनिष्का शर्मा कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक के पद पर सेवारत बालकृष्ण शर्मा की पुत्री है, बिटिया की इस कामयाबी पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उसे शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............


फोटो परिचय- राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तनिष्का शर्मा को सम्मानित करते शिक्षा विभाग के अधिकारी

To Top