हल्द्वानी। जरा सी लापरवाही कभी-कभी जान लेवा साबित हो जाती है, यहां बच्चे को खेलने के लिए दिया 20 रुपये का सिक्का, जो उसने पहले मुंह में डाला, उसके बाद निगल लिया, जिससे बच्चे को तो परेशानी उठानी ही पड़ी साथ में परिवार व अन्य लोगों का भी हलक सूख गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गले में सिक्का फंसने से चंपावत निवासी बच्चे की जान पर बन आई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए पहले चंपावत, फिर ऊधमसिंह नगर जिले के अस्पताल ले गए। वहां भी इलाज नहीं मिल पाने पर अंत में उम्मीदें लेकर हल्द्वानी पहुंचे। यहां सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने बच्चे के गले से सिक्का निकालने में सफलता हासिल की। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली।
दरअसल चंपावत के मनिहारी गोठी निवासी आबिद सिद्दीकी का 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सैफ सोमवार रात घर में खेल रहा था। इस दौरान उसने खेल-खेल में 20 रुपये का सिक्का निगल लिया। इससे परिजन चिंतित हो गए और तुरंत उसे लेकर टनकपुर के संयुक्त अस्पताल पहुंचे। यहां बच्चे का उपचार नहीं हो पाया तो परिजन उसे ऊधमसिंह नगर जिले के अंतर्गत खटीमा के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी।
समय बीतने के साथ ही बच्चे की परेशानी और परिजनों की चिंता बढ़ती गई। आखिर में उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। एसटीएच में ईएनटी विभाग के डॉ. शहजाद अहमद ने बच्चे के गले में फंसा सिक्का निकाल लिया।
