उत्तराखण्ड

अवैध खनन के अवैध अभिवहन पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की बड़ी कार्यवाही से हड़कंप

9 दिसंबर 2021 की रात्रि ,चोरगलिया सितारगंज पी डब्लू डी मार्ग पर रनसाली वन रेंज के गश्ती दल द्वारा चैकिंग के दौरान एक 14 टायरा ट्रक , जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 26T 3555 अंकित है, में रॉयल्टी से 200 कुन्तल अधिक उप खनिज के अवैध अभिवहन के अपराध में पकडा़। ट्रक को गश्ती दल द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर कड़ा- पानी वन परिसर में खडा़ करा दिया गया है।
उक्त प्रकरण में भारतीय वन अधिनियम 1927 व उत्तराखण्ड अन्य वन उपज अभिवहन नियमावली की सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर लिय‍ गया है व वाहन को सी़ज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दिनांक 6/12/2021 को भी रनसाली वन रेंज की टीम द्वारा एक डम्पर को आर बी एम के अवैध अभिवहन के अपराध में पकडा़ था।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर से लालकुआं को आ रहा ई रिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त……… लालकुआं के 7 युवक जख्मी……. देखें वीडियो………

गश्ती दल में उप राजिक नवल किशोर कपिल,वन दरोगा गजेन्द्र बिष्ट,डिगर सिंह नेगी,गोविन्द सिंह कोरंगा आदि थे।

वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप धौलाखण्डी के बताया कि अवैध खनन, अवैध भण्डारण व अवैध अभिवहन के विरुद्ध भविष्य में भी कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के पास बेतरतीब कट पर डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत…….. दो युवक गंभीर…….. देखें वीडियो……..

वन विभाग की कार्यवाही से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad Ad Ad
To Top