उत्तराखण्ड

मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर में सामुदायिक विकास केंद्र का हुआ विधिवत लोकार्पण… लालकुआं का वातावरण हुआ भक्तिमय…..

लालकुआं। नगर के प्राचीनतम मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में बने नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन का भब्य लोकार्पण किया गया।
अवंतिका कुंज देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक अवंतिका कुंज मंदिर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है, उन्होंने मंदिर को और अधिक भब्य बनाने का आह्वान किया। सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें अवंतिका कुंज देवी मंदिर सामुदायिक भवन निर्माण में सहयोग का मौका मिला, जिसके लिए वह मंदिर कमेटी का आभार व्यक्त करते हैं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने मंदिर के जीणोद्धार के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा करते हुए भविष्य में और मदद करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सेंचुरी पेपर मिल के उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, लाल चंद्र सिंह, मां भद्रकाली मंदिर समिति के आचार्य पंडित योगेश पन्त, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, महामंत्री भुवन पांडे, रवि शंकर तिवारी, अवनीश त्यागी, बीना जोशी, गीता पांडे, दीप्ति पांडे, मीना रावत, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, संजय अरोड़ा, विनोद श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, किशन भट्ट, सभासद भुवन पांडे, दीप लोहानी, योगेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार प्रभाकर जोशी द्वारा सुंदर भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

To Top