हल्द्वानी। नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाने के बाद क्षेत्र में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है, अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल मनमर्जी से स्कूल एवं ट्रांसपोर्ट फीस बढ़ाते हुए अभिभावकों पर अत्याधिक बोझ डाल रहे हैं, साथी एनुअल फीस के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जा रही है। फिलहाल में कई स्कूलों के अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई है, जिन स्कूलों की शिकायत की गई है उनके खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा जिन स्कूलों की जांच शुरू की गई है उनमें यह स्कूल शामिल है।
