उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल एवं वरिष्ठ आईपीएस महिला अधिकारी प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सिलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति…………………. लगा बधाईयों का तांता……………………

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा तथा कमांडेंट 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति,

आई0जी0 कुमायूँ डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं

 आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को *आईजी कुमायूं रेंज, डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत* द्वारा *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस, तथा श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी आईपीएस, कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति* मिलने पर *कंधे पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर उन्हें शुभकामनाएं* दी गई। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पदोन्नत हुए दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।  
 *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस, कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी आईपीएस, का वर्ष 2012 में सिविल सेवा में चयन* होने के उपरांत उत्तराखण्ड कैडर आवंटित हुआ, तथा वर्तमान में दोनों अधिकारी उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है।
   *श्री मीणा पूर्व में एएसपी देहरादून,* एएसपी हरिद्वार, एसपी रूद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी आर हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

  *वर्तमान में नैनीताल जनपद की कमान सम्भालते हुए युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु लगातार नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुचाने का काम कर रहे हैं।*
*अपने सेवा काल के दौरान, SSP NAINITAL मीणा ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल* की हैं। 

2018 में लेह लद्दाख में चाइना इंडिया बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ पुलिस सेल्यूट के लिए भी जा चुके हैं।
● जनपद रुद्रप्रयाग में रहते हुए केदारनाथ यात्रा / मा0 प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लेकर सर्वाधिक भ्रमण कार्यक्रमों को सकुशल संपादित कराया गया।
● 2019 में वे कैलास मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग ऑफिसर भी रहे।
● इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जम्प लगाकर वे उत्तराखण्ड के पहले आईपीएस अधिकारी बने, जिन्होंने पैरा जम्पर का खिताब हासिल किया।
● पीएम सिक्योरिटी कोर्स भी इनके द्वारा किया गया है।
●इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सुशासन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

*IPS प्रीति प्रियदर्शिनी ने* जनपद चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के एसपी और नैनीताल के एसएसपी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य किया। इसके अलावा, एसपी विजिलेंस और एसपी इंटेलिजेंस के रूप में भी उन्होंने अपनी *कार्यकुशलता का परिचय* दिया। 
*वर्तमान में वे 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।*  
प्रारंभ से ही *समर्पण और कार्य में उत्कृष्टता के दृष्टिगत* श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी को *मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2017 में 'सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न'  और वर्ष 2022 में मा0 राज्यपाल महोदय द्वारा 'उत्कृष्ट सेवा पदक' से सम्मानित* किया जा चुका है तथा वर्ष 2021 में एसएसपी नैनीताल के पद पर रहते हुए वे *देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार* हो चुकी हैं।

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय हल्द्वानी

To Top