लालकुआं। जैसे-जैसे नगर पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे ही तमाम राजनीतिक दल दूसरे संगठनों से सेंधमारी करने में जुट गए हैं यहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉ स्मिता मिश्रा के चुनाव प्रचार के दौरान सभासद प्रत्याशी सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 भारती कनौजिया ने कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व दर्जा मंत्री खजान चंद पांडे और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ के सामने भारती कनौजिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कांग्रेस पार्टी पर अपनी आस्था जताई, इसके अलावा वार्ड नंबर 7 से सभासद पद के प्रत्याशी दिनेश कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
