उत्तराखण्ड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च… की गई यह महत्वपूर्ण मांग

लालकुआं। अंकिता हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला और मृतक का अंकिता को श्रद्धांजलि दी इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि हत्यारों को अभिलंब फांसी की सजा दी जाए।
नगर कांग्रेस कार्यालय से कैंडल मार्च निकालकर लालकुआं नगर से रवाना हुए सैकड़ों मुख्य बाजार होते हुए गौला रोड से काररोड स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। लगातार बेटियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग कि है अंकित भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवार को आर्थिक मुआवजा भी दिया जाए ।
काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस मामले में कोई लापरवाही बरती है तो कांग्रेस जन पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, कैलाश चंद्र पंत, गुरदयाल सिंह मेहरा, रवि शंकर तिवारी पुष्कर दानू, प्रमोद कॉलोनी, हरीश बिसोती, रमेश जोशी, भुवन पांडे जीवन कबडवाल, राजेंद्र चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं में कैंडल मार्च निकालते कांग्रेसी कार्यकर्ता

To Top