हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान 5 जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण को लेकर महिला कांग्रेस ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के कार्यालय में नारे बाजी की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदेश और पूर्व विधायक संजीव आर्या के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय हल्द्वानी का घेराव किया। इस दौरान कई महिलाएं एसपी सिटी कार्यालय में घुस गई, उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपह्रत पांचो जिला पंचायत सदस्यों को तत्काल रिहा करने की जोरदार मांग की, तथा एसपी सिटी को खरी खोटी सुनाई।
