उत्तराखण्ड

कुख्यात शराब तस्करों को 706 एवं 205 कच्ची शराब के पाउचों के साथ पुलिस ने दबोचने मैं सफलता हासिल की….. पढ़ें किस प्रकार शराब की डिलीवरी देते हैं क्षेत्र में

नैनीताल पुलिस ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार, चोरगलिया के दानीबंगर स्थित जंगल के बीच मोटरसाइकिल में परिवहन करते हुए दबोचा।

एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री शांतनु पाराशर, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन में श्री हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान आज 30/04/ 2022 को वन विभाग बैरियर दानीबंगर से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त 1-गुरदेव सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी धौरादाम नजिमाबाद थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष व 2- बलकार सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष को वाहन संख्या UK06 P 6017 मोटरसाइकिल प्लैटिना से दो जुट के कट्टों में 706 पाउच अवैध कच्ची देशी शराब खाम परिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा एक अन्य अभियुक्त जगदीश सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी धोरा धाम नजीबाबाद थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष को वाहन संख्या UK06 X 3327 मोटरसाइकिल प्लैटिना में एक जुट के कट्टे में 205 पाउच अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कुल 160 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा वाहनों की बरामदगी के आधार पर थाना चोरगलिया में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा क्रमशः FIR No- 37 /2022 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम बलकार सिंह व अन्य तथा मुकदमा अपराध FIR No-38/ 2022 धारा 60(1)/ 72 आबकारी अधिनियम बनाम जगदीश सिंह में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….

गिरफ्तारी टीम

  1. श्री हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया।
  2. हे कानि० भगवान सिंह।
    3.कानि० भारत भूषण।
    4.कानि० वीरेन्द्र सिंह।
    5.कानि० बसंत भट्ट।
    6.चालक मुकेश नेगी।
यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

To Top