उत्तराखण्ड

कोरोना विस्फोट :- लालकुआं, बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, और मोतीनगर में मिले 62 मामले, देखिए कहां कितने मिले हैं संक्रमित……. 2 स्थानों में बनाया माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन

लालकुआं। क्षेत्र में पुनः कोरोना का विस्फोट हुआ है, जिसके तहत लालकुआं, बिंदुखत्ता, सेंचुरी पेपर मिल, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू और मोतीनगर में कुल 62 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रशासन ने बिंदुखत्ता और मोतीनगर में माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन बना दिया है जबकि संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई देर रात तक की जाती रही।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है लोगों में जागरूकता का अभाव होने के चलते लगातार बाजार एवं क्षेत्र में बिना मास्क पहने लोगों के घूमने से कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे के अनुसार रविवार की शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मोतीनगर क्षेत्र में 3,मोटाहल्दू 4, बिन्दुखत्ता 5, हल्दूचौड़ 26 और लालकुआं में 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि हल्दूचौड़ के बालाजी कंपलेक्स एवं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उन्होंने टेस्ट किए थे। जहां से यह 26 मामले आए हैं। तथा लालकुआं में अट्ठारह संक्रमित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में निकले हैं, जबकि छह लालकुआं नगर में मिले हैं। सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालते हुए उन्हें होम आइसोलेट करने की कार्रवाई देर रात तक की जा रही। उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम एवं मोतीनगर क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां से लोगों को बिना सूचना के बाहर निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

To Top