उत्तराखण्ड

कोरोना का कहर जारी-: तहसीलदार समेत 7 लोग और संक्रमित….. जाने कहां कहां के हैं यह लोग

लालकुआं। क्षेत्र में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को तहसीलदार सचिन कुमार सहित सात लोग और पॉजिटिव आए हैं। जिसमें दो हल्दूचौड़, दो लालकुआं नगर और दो सेंचुरी पेपर मिल परिसर के निवासी हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने रविवार की दोपहर स्थानीय तहसील कार्यालय में तहसीलदार सचिन कुमार सहित कार्यालय के 6 कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। जिसमें तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, बाकी अन्य 5 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है। स्वास्थ्य विभाग ने तहसीलदार को होम आइसोलेट कर दिया है। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में हल्दूचौड़ क्षेत्र में दो, लालकुआं नगर दो और सेंचुरी पेपर मिल परिसर में दो लोग पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। उन्होंने बताया कि रविवार को नैनीताल के बॉर्डर पर 71 पर्यटकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, सबकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली है। विदित रहे कि शनिवार को लालकुआं क्षेत्र में कुल 32 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसमें 29 श्रमिक सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों को कल से आज तक होम आइसोलेट करने में लगा हुआ है।

To Top