उत्तराखण्ड

कोरोना ने फिर डराया:- लालकुआं, बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़ और मोटाहल्दू में 58 मामले, अधिक संक्रमण बढ़ने से तीसरी लहर की आहट…. देखें कहां कितने मामले

लालकुआं। क्षेत्र में पुनः कोरोना का विस्फोट हुआ है, जिसके तहत लालकुआं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 17 लालकुआं नगर में 7, बिंदुखत्ता 2, हल्दूचौड़ 5, और मोटाहल्दू में 27 मामले मिलने के साथ-साथ कुल 58 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रशासन द्वारा सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई देर रात तक की जाती रही।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, लोगों में जागरूकता का अभाव होने के चलते लगातार बाजार एवं क्षेत्र में बिना मास्क पहने लोगों के घूमने से कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे के अनुसार शुक्रवार की शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मोटाहल्दू कॉपरेटिव ग्रामीण बैंक में की गई कोरोना जांच में कुल 27 लोग पॉजिटिव आए हैं, जिसमें कुछ बैंक कर्मी एवं अन्य खाताधारक शामिल है, इसके अलावा हल्दूचौड़ 5, बिन्दुखत्ता 2, लालकुआं नगर में 7 एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में पुनः 17 श्रमिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालते हुए उन्हें होम आइसोलेट करने की कार्रवाई देर रात तक की जा रही हैं। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने बताया कि लालकुआं के चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ ने नैनीताल बॉर्डर पर 52 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार क्षेत्रवासियों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

To Top