उत्तराखण्ड

कोरोना का कहर जारी….. सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं, बिन्दुखत्ता और हल्दूचौड़ में आए….. इतने मामले

लालकुआं। क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल, हल्दूचौड़ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में कुल 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को होम आइसोलेट किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कोरोना जांच के दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 5 लोग हल्दूचौड़ में संक्रमित पाए गये। जबकि दी लोग सुभाष नगर बिंदुखत्ता क्षेत्र में संक्रमित पाए गए हैं। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने लालकुआं सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में कुल 40 लोगों की कोरोना जांच की, जिसमें बिंदुखत्ता निवासी एक महिला संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई कर दी है, साथ ही उनकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

To Top