उत्तराखण्ड

हल्द्वानी और नैनीताल तक पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन, सात मरीजों में पुष्टि, लोगों से एहतियात बरतने की अपील…… देखे रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान ने भी नैनीताल जनपद में दस्तक दे दी है। रविवार रात स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में जिले में कोरोना संक्रमित सात लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। वहीं ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने 12वीं तक के सरकारी और निजी स्‍कूलों के लिए नई एसओपी जारी कर दी है।

विदित रहे कि ओमिक्रोन का देश के बाद प्रदेश में भी पहला मामला दिसंबर में सामने आया था। इसके बाद राच्य में सतर्कता बढ़ा दी गई थी। इसके बावजूद इसका तेजी से प्रसार हुआ, मगर अब तक नैनीताल जिले में ओमिक्रोन के मामले रिकार्ड नहीं किए गए थे। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मिले लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेसिंग के लिए देहरादून भेजे गए थे। उसी की जांच में सात लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोग नैनीताल शेरवुड, दमुआढ़ूंगा, आरटीओ रोड हल्द्वानी के निवासी हैं। उन्होंने ओमिक्रोन को लेकर लोगों से संयम बनाये रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

स्‍‍कूलों के लिए नई एसओपी जारी

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमीक्रान को देखते हुए स्कूलों के संदर्भ में शासन ने नई एसओपी जारी की गई है। बीते से सात जनवरी से 16 जनवरी तक 12वीं तक के राजकीय और निजी स्कूलों का भौतिक रूप से संचालन बंद कर दिया गया था, और आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई थी। वहीं अब इस समयावधि को अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने शासनादेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

उत्तराखंड में 2682 और नैनीताल में 188 केस आए

कोरोना संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। रविवार को उत्तराखंड में 2682 कोरोना के केस सामने आए। जिनमें कुमाऊं की बात करें तो नैनीताल जिले में 188, पिथौरागढ़ में 69, अल्मोड़ा में 74, यूएसनगर में 281 और बागेश्वर में 71 केस आए हैं। जबकि सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोन संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था।

To Top