राष्ट्रीय

देश का नाम रोशन :-हरनाज कौर बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद फिर चला भारत का जादू

नई दिल्ली: देश के लिए गौरव का पल आ गया है. भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मिस यूनिवर्स बन गईं हैं. भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) मिस यूनिवर्स बनी थीं.

कई खिताब जीत चुकी हैं हरनाज
फिटनेस और योग की शौकीन 21 साल की हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने छोटी उम्र से ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था. इसके एक साल बाद हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी मिल चुका है. इन दो प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जिसमें वह टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थीं.

मिस डीवा यूनिवर्स बनी थीं हरनाज


साल 2018 में हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस इंडिया पंजाब का खिताब हासिल करने के बाद द लैंडर्स म्यूजिक वीडियो तेराताली (Tarthalli) में भी काम किया. इसके बाद इसी साल उन्होंने सितंबर में मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया. हरनाज को यह ताज खुद अभिनेत्री कृति सेनन ने पहनाया था.

हरनाज का जलवा


इस प्रतियोगिता के प्रारंभिक स्टेज में 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस रेस में मिस स्वीडन, मिस थाईलैंड, मिस यूक्रेन, मिस यूएसए, मिस वेनेजुएला, मिस कैमरून, मिस ब्राजील, मिस ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड समेत कई ब्यूटी डीवाज को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किया है. मिस यूनिवर्स 2021 के दौरान हरनाज ने स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में अपनी खूबसूरती से भी को प्रभावित किया. उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन में पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ ही वह हाथों में मैचिंग छतरी लिए भी नजर आईं. उनका यह पारंपरिक आउटफिट भारतीय महारानी के शाही लुक को दर्शा रहा था.

फिल्मों में आएंगी नजर
मिस यूनिवर्स 2021 का हिस्सा बनने से पहले ही हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) फिल्मों में अपनी जगह पक्का कर चुकी हैं. वह अगले साल रिलीज होने वाली दो पंजाबी फिल्में ‘Bai Ji Kuttange’ और ‘Yaara Diyan Poo Baran’ में नजर आएंगी. आपको बता दें, भारत तीन बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीत चुका है. हरनाज से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने यह ताज अपने नाम किया था. ऐसे में अब हरनाज के पास भारत को तीसरी बार जिताने का मौका है.

To Top