लालकुआं। बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आकाशीय बिजली गिरने से मरी विवाहिता के शव का आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने विवाहिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
निकटवर्ती क्षेत्र रावतनगर तृतीय में गत शाम हुई गरजदार भारी बारिश के दौरान मूर्छित होने के बाद दिवंगत हुई महिला डॉली पंत की मौत को लेकर संशय बरकरार है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। वहीं तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौके पर बिजली गिरने जैसे संकेत नहीं दिख रहे हैं। उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है, जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी घटना के कारणों की पुष्टि हो जाएगी।
इधर सोमवार को दोपहर बाद मृतका डॉली पंत का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा तो परिजनों का रो रो कर बहुत ही बुरा हाल हो गया था, जिसके बाद उसका विधिवत स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने विवाहिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। विदित रहे कि बीती शाम शंकर दत्त पंत की 30 वर्षीया पत्नी डॉली पंत का निधन हो गया था, जिसके दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी सीमा और बेटा रोहित का रो रो कर बुरा हाल है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दत्त पंत के पोते शंकर दत्त पंत लंबे समय से अपने दादा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वाले तमाम प्रमाण पत्रों को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को मिलने वाली सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। शंकर पंत का कहना है कि उसके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्हें ताम्रपत्र के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मेडल भी मिले हुए थे, परंतु सरकार ने आज तक उनकी अनदेखी की है, वह अपने दादा के अधिकारों की लड़ाई को लेकर संघर्षरत हैं। और इसी बीच पिछले 4 वर्षों में उनके परिवार के माता-पिता भाई और आज पत्नी का भी निधन हो गया, जिसके बाद वह असहाय से हो गए हैं।
फाइल फोटो मृतका डॉली पंत
बिन्दुखत्ता में विवाहिता की मौत के मामले में आया नया अपडेट…….. पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on