उत्तराखण्ड

कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 100 से अधिक बीमार, अस्पतालों में भर्ती, डीएम ने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ- साथ कुट्टू के आटे की बिक्री पर लगाई फिलहाल रोक

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव और ब्रह्मपुरी में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कई मरीजों को जिला हॉस्पिटल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल को स्टैंडबाई मोड पर रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है और ये सामान्य फूड प्वाइजनिंग की घटना है, मरीजों को जल्द हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 37 मरीज और मेला हॉस्पिटल में 35 मरीजों को भर्ती किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं हर साल देखने को मिलती हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पर्व पर अब फूड सेफ्टी विभाग की टीम पहले ही खाद्य पदार्थों की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईकोर्ट से लौट रहे एडवोकेट की हल्द्वानी में सड़क पर अचानक जानवर आ जाने से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त........ ...... . हुई दर्दनाक मौत.............. परिवार में मचा कोहराम...................

दरअसल, कुट्टू के आटे को उपवास के दौरान उपयोग में लाया जाता है, इसलिए नवरात्रि के सीजन में लोग ज्यादा कुट्टू के आटे से बने पकवानों का सेवन करते हैं. बताया जा रहा है कि हरिद्वार के गाजीवाला में लोगों ने बीते दिन यानी नवरात्रि के पहले दिन व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दो युवतियों ने युवक को बातों में उलझाकर एटीएम से उड़ाए हजारों रुपए............... पुलिस जुटी सीसीटीवी खंगालने में.................

इस मामले में श्यामपुर थाना क्षेत्र के एसएचओ अनिल चौहान ने बताया कि हरिद्वार के कांगड़ी स्थित एक दुकान से यह आटा लिया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. लोग बीते रात से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. अब तक ये संख्या 100 तक पहुंच गई है, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. वहीं हरिद्वार के फूड इंस्पेक्टर आरएस पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम विभिन्न जगहों पर कुट्टू के आटे के सैंपल ले रही है.

यह भी पढ़ें 👉  विकास की जगी उम्मीद:- डीएम नैनीताल हुई सख्त………………. इस जनप्रतिनिधि के अनुरोध पत्र पर इन विभागाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश……………………….

हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने कहा है इस संबंध में हरिद्वार फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को सभी जगहों पर सैंपलिंग के आदेश दिए हैं. साथ ही कुट्टू के आटे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह कुट्टू का आटा आया कहां से है. इसके बारे में जानकारी मिलते ही संबंधित लोगों तुरंत कार्रवाई की जाएगी

To Top