उत्तराखण्ड

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं के चुनाव अधिकारियों ने जारी की मतदाता सूची…… अब इतने मतदाता करेंगे वोट

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आगामी 31 मई को होने वाले चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अन्य चुनाव अधिकारियों ने 1365 व्यापारियों की मतदाता सूची जारी की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की लालकुआं इकाई में 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिये मुख्य चुनाव अधिकारी जीवन कबडवाल द्वारा 1365 सदस्यों की वोटर लिस्ट जारी करते हुए बताया कि जारी की जा रही सूची में कोई भी व्यापार मंडल के सदस्य 23 मई 2022 तक आपत्ती अनापत्ति लगा सकते हैं। 23मई को शाम 5 बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
इसके साथ ही 24 मई को नामांकन पत्र वितरित किए जाएंगे। 25 मई को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरकर जमा किए जाएंगे। 26 तारीख को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी जीवन कबड़वाल के साथ चुनाव प्रभारी संजय जोशी, चुनाव सहायक संजीव शर्मा, सुंदर खुराना, पूरन रजवार, राजकुमार सेतिया, गोपी गर्ग, इस्तकार अंसारी और बॉबी संभल उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- लालकुआं में मतदाता सूची जारी करते प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव अधिकारी

To Top