उत्तराखण्ड

लालकुआं के समीप आईओसी डिपो के पास शव बरामद होने से मचा हड़कंप………

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र आईओसी डिपो के समीप सड़क के किनारे अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, पुलिस ने उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भंडारी ने पुलिस को सूचना दी कि आइओसी डिपो के पास सड़क के किनारे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया, आसपास के लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त नहीं की गई है, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उक्त युवक अर्ध विक्षिप्त हालत में कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था, जिसकी रात्रि में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम 3 दिन के बाद किया जाएगा। तथा पहचान के लिए उसके पोस्टर बनवाकर सोशल मीडिया में इधर-उधर भेजे गए हैं।

To Top