उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट दीपा चंदोला की झोली में डालने का श्रेय विधायक डॉ मोहन बिष्ट को……..

लालकुआं। जिला पंचायत जग्गी बंगर हल्दूचौड़ सीट से
से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की धर्मपत्नी दीपा चंदोला ने नैनीताल जनपद में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इसका श्रेय क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट को जाता है, मोहन बिष्ट ने दीपा चंदोला के चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर इसलिए लगा दिया, क्योंकि अन्य दिग्गज बीजेपी नेताओं ने महिला नेत्री बबीता चंदोला को चुनाव मैदान में उतार दिया था, और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम भाजपा के नेता बबीता चंदोला के प्रचार में जबरदस्त तरीके से लाबिंग कर रहे थे, साथ ही ऐसा लग रहा था कि मानो माहौल बबीता चंदोला के पक्ष में हो, परंतु ऐसी विपरीत परिस्थितियों में डॉ मोहन बिष्ट ने दीपा चंदोला साथ नहीं छोड़ा तथा उनके प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, और घर-घर जाकर दीपा चंदोला के पक्ष में जबरदस्त प्रचार किया, जिसकी बदौलत
नैनीताल जनपद में उनकी सबसे बड़ी जीत हुई है। उन्हें 13919 मत मिले, दूसरे स्थान पर रही किरन जोशी को 6179 मत मिले, वहीं तीसरे नंबर पर रही विमला(बबिता) चन्दोला को 4377 मत पर संतोष करना पड़ा, इस सीट पर कुल मत 25240 थे, जिसमें 765 खारिज हुए।
सबसे रोचक बात तो यह रही कि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा दीपा चंदोला को चुनाव लड़ाने के चलते उनके समर्थक भी खुलकर दीपा चंदोला के पक्ष में आ गए, और दीपा चंदोला के पक्ष में माहौल बनने लगा, इसके बाद यह चुनाव रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था।
दीपा चंदोला के विजयी होने के बाद उनके आवास में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और भारतीय जनता पार्टी हल्दूचौड़ मंडल के मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी, साथ ही क्षेत्रीय जनता का आभार भी व्यक्त किया।
इधर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने स्थानीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की तमाम समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
फोटो परिचय- नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला का स्वागत करते क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट अन्य

To Top