प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से लकड़ी की तस्करी कर रहे वाहन को किया सीज़ मुखबिर खास की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 25/06/22 को समय प्रातः 5:30 Am पर लालकुआं बैरीअर में वन उपज सेमल चिरान का अवैध अभिवहन करने पर आइसर ट्रक पंजीकरण नंबर UP 25 B T3781 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहनों में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
वन विभाग के डॉली रेंज ने अवैध रूप से लाया जा रहा चिरान की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, यह की कार्रवाई……
By
Posted on