उत्तराखण्ड

देवभूमि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र के जंगलों में खतरनाक हथियारों की फैक्ट्री की जा रही है संचालित :-नैनीताल पुलिस ने यह उठाया कदम

उत्तराखंड की सुनसान वादियों में अपराधी अपने जाल तेजी से फैलाते जा रहे हैं, कालाढूंगी क्षेत्र के जंगलों में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित करने वाले अभियुक्तों को मय अवैध हथियारों एवं उपकरणों के साथ थाना कालाढूंगी पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस।*
——————————–
आज दिनांक 1-03-2022 को श्री पंकज भट्ट (आई०पी०एस० )वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा समय 2:00 बजे से पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में कालाढूंगी क्षेत्र के जंगलों में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित करने वाले अभियुक्तों को मय अवैध हथियारों एवं उपकरणों के साथ थाना कालाढूंगी पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस।की जाएगी।
अतः हल्द्वानी एवं कालाढूंगी क्षेत्र के समस्त सम्मानित पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी समय 2:00 बजे पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी सभागार में सादर आमंत्रित हैं।
——————————-

            *मीडिया सेल हल्द्वानी*
                *जनपद नैनीताल।*
To Top