उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता निवासी युवक का काठगोदाम के जंगल में मिला शव… पुलिस जांच में जुटी…

हल्द्वानी। मूल रूप से बिन्दुखत्ता क्षेत्र का निवासी 23 वर्षीय युवक अपनी बहन के घर हल्द्वानी के दमुवाढूंगा गया था, तथा वह कल दोपहर से गायब था। उक्त युवक का काठगोदाम थाना क्षेत्र के ओखलढुंगा के जंगल किनारे गधेरे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय प्रवीण आर्य के रूप में हुई है जो लालकुआं बिंदुखत्ता का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक रेल विभाग के रुद्रपुर में तैनात था।
प्रवीण तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। लगभग एक सप्ताह पूर्व वह अपनी बहन के घर हल्द्वानी के दमुवाढूंगा गया था।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक सोमवार 12:00 बजे से घर से गायब था जहां युवक बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी काठगोदाम थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक की बाइक और जैकेट काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर मिली पुलिस ने जब सर्च अभियान चलाया तो घटनास्थल से करीब करीब 2 किलोमीटर दूर उसकी बाइक सड़क पर मिली। शव के पास गेहूं में डालने वाला कीटनाशक सल्फास के चार खाली पाउच और एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बरामद हुई है। प्रथम दृष्या जांच में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

To Top