लालकुआं। सोमवार की दोपहर को उस समय अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब जंगल की ओर से तेज रफ्तार हिरण गौला रोड बाजार से होता हुआ रेलवे स्टेशन में कई चक्कर काटकर जीआरपी चौकी के पास झाड़ियों में पहुंच गया, जिससे जीआरपी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया, इसी दौरान ड्यूटी में तैनात जीआरपी के जवानों ने गौला रेंज के वन कर्मियों को हिरण आने की सूचना दी, इसके बाद मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची है। समाचार जारी होने तक वन विभाग द्वारा उक्त हिरण को रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जबकि हिरण देखने के लिए भारी संख्या में नगर वासियों का हुजूम भी उम्ड़ पड़ा हैं।
