उत्तराखण्ड

देहरादून:- पूर्व सीएम हरीश रावत की शिकायत के बाद आबकारी सचिव-आयुक्त पद से हटाए गए यह अधिकारी

उत्तराखंड में चुनाव आयोग की सख्ती के बाद शासन ने आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त पद से हरिचंद्र सेमवाल को हटा दिया है। उनकी जगह आबकारी सचिव पद पर रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया को तैनात किया गया है।

दरअसल, सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले सात जनवरी को आबकारी आयुक्त के पद से नितिन भदौरिया को हटाते हुए सचिव आबकारी हरिचंद्र सेमवाल को ही आयुक्त की जिम्मेदारी भी दे दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश विवाद मामले में शासन प्रशासन हुआ सख्त……………. प्रणव गिरफ्तार……… विधायक भी लिए गए हिरासत में………. यह बोले एसएसपी हरिद्वार…………….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………..

वहीं, कांग्रेस नेता भी लगातार सरकार के इस कदम की आलोचना कर रहे थे। शनिवार को चुनाव आयोग के आदेश के बाद सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त की दोनों जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………

आबकारी सचिव पद पर शासन ने सचिव राजस्व एवं वन रविनाथ रमन को अतिरिक्त प्रभार दिया है। जबकि आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया की वापसी की गई है। अपर सचिव पेयजल, पंचायती राज आदि विभागों के साथ उन्हें आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उधर, कांग्रेस नेता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर, रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाले अवश्य पढ़ें यह खबर................ रात भर यह हाईवे रहेगा बंद............... लालकुआं के इस हाइवे से करना होगा आवागमन...............

सचिव बनते ही चर्चाओं में आ गए थे हरिचंद्र सेमवाल
दरअसल, सरकार ने दिसंबर में हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव बनाया था। सचिव पद की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने आबकारी विभाग में ताबड़तोड़ तबादले कर दिए थे। दस जिला आबकारी अधिकारियों के तबादलों से वह चर्चाओं में आए थे। इसके बाद सरकार ने जनवरी में उन्हें आबकारी सचिव के साथ ही आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी भी दे दी थी।

To Top