उत्तराखण्ड

पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिला देवभूमि पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधि मंडल

देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर राज्य के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उक्त समस्याओं के अभिलंब निराकरण की मांग की । प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधि मंडल को पत्रकारों की तमाम समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का आश्वासन दिया ।

यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. वी डी शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह सूचना विभाग में व्याप्त अव्यवथाओं को दुरस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इस दौरान उन्होंने सूचना विभाग की ओर से पत्रकारों को अपेक्षित सहयोग देने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा:- रामनगर-रानीखेत मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या हुई 36……….. सीएम ने की मृतक आश्रितों को चार-चार और घायलों को एक-एक लाख देने की घोषणा…………… इस अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश……………. पढ़ें सबसे लेटेस्ट अपडेट………….. देखें वीडियो................. यह बोले मुख्यमंत्री..............

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने आयुष्मान भारत/अटल आयुष्मान योजना के संशोधित शासनादेश में पत्रकारों का नाम शामिल न कर सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।

इसके अतिरिक्त मांग पत्र में विज्ञापन आवंटन में विभाग द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया, पत्रकारो से संबंधित नीति निर्धारण में पत्रकार संगठनों से कोई चर्चा न करना, पत्रकार व अधिकारियों के बीच संवादहीनता, बाहर से आने वाले पत्रकारों के लिए अतिथि ग्रहों में आरक्षण की देहरादून में व्यवस्था, सहकारी सहभागिता योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सस्ते ब्याज व सब्सिडी दर पर ऋण देने की योजना को पुनः चालू करने, ऋण धनराशि की सीमा पांच लाख करने, पत्रकार कालोनी, पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, केशलेस हेल्थ कार्ड बनाने, पंजीकृत पत्रकार संगठनों को कक्ष अथवा भू खंड आवंटित करने, पुरानी निविदा, टेंडर संबंधित विज्ञापन विभाग द्वारा जारी करने तथा वर्ष 2017 से राज्य के व्योवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना को सुचारू करने आदि की मांग शामिल थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पास सड़क दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों कि प्रशासन ने जारी की सूची…………… देखें लिस्ट………….. यहां के थे मृतक और घायल………… मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल…………….. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुवे की मृतकों और घायलों के लिये केंद्र से आर्थिक सहायता की घोषणा…………… देखें वीडियो………………..

प्रतिनिधि मंडल में विजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, अनिल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, डा. वी डी शर्मा, प्रदेश महासचिव, जिला महासचिव दीपक गुलानी, सूर्य प्रकाश शर्मा, रजत शर्मा, अंबुज जायसवाल शामिल थे।

To Top