उत्तराखण्ड

दिल्ली विधानसभा चुनाव ………… मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीती और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम बुरी तरह पिछड़े…………….. देखें सीटों का गुणा भाग………. यह दिग्गज हारे विधानसभा चुनाव……………

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त तरीके से भारी पड़ गई है। भाजपा और आप के तमाम बड़े नाम आगे—पीछे हो रहे हैं। रुझानों में जहां आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी विजयी हो गई हैं। वही करोल बाग सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के दिग्गज और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम भारी मतों से पीछे चल रहे हैं। जंगपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज मनीष सिसोदिया को पराजित कर दिया है। वही आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं
फिलहाल कांग्रेस का खाता इस बार भी नहीं खुल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में इस शातिर चोर ने कर दिया बड़ा कांड.................... पकड़ा गया तो इन थानों से चोरी बाईकै हुई बरामद............... पुलिस हैरान...............

हालांकि भाजपा खेमा 27 साल के बाद अत्यंत खुश और उत्साह से भरा पड़ा है लगभग 9 राउंड पूरे हो जाने के बाद भाजपा 48 और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है। दोनों पार्टियों के पांच पांच प्रत्याशी चुनाव जीत भी चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की तमाम बड़ी और हॉट सीटों के नतीजे जल्द सामने आ जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. अपने वोटों का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला वोटर्स शामिल रहीं, जबकि 403 थर्ड जेंडर वोटर्स ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में तय हुए दिल को छू देने वाले मुद्दे………………… इन मामलों में जल्द कार्यवाही के दिए संकेत…………………….

AAP संयोजक केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 8वें राउंड के बाद 430 वोट से पीछे चल रहे हैं। यहां भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे हैं। दिल्ली दंगों वाली सीट मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट 40 हजार वोटों से आगे हैं। यहां दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन चौथे नंबर पर हैं। इससे पहले भाजपा ने 1993 में दिल्ली में सरकार बनाई थी। तब भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 CM बनाए थे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनावों में AAP के प्रदर्शन पर तंज कसा। उन्होंने पोस्ट में लिखा- और लड़ो आपस में…

To Top