लालकुआं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लालकुआं स्थित रेलवे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर उत्तराखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर हैरानी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं वह राज्य की शिक्षा के बुनियादी ढांचे को ही मजबूत कर देंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोपहर बाद लालकुआं पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे कॉलोनी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों एवं अभिभावकों से मुलाकात भी की। विद्यालय प्रांगण में बने खस्ताहाल टीन सेट में बैठकर पढ़ने की व्यवस्था पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया, जबकि दिल्ली के हालात इससे बहुत ही बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले दिल्ली में भी शिक्षा का स्तर बहुत ही खराब था, मगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली सरकार ने शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में उचित कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड प्रदेश की जनता को भी यहां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य देखना है तो एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे ताकि यहां भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाई जा सके। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता चंद्रशेखर पांडे सहित कई नेता शामिल थे।
फोटो परिचय -लालकुआं रेलवे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को लेकर यह क्या कह दिया- पड़े रिपोर्ट
By
Posted on