उत्तराखण्ड

9 करोड रुपये के निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता से सख्त नाराज हुए सांसद, सीएम धामी को पत्र भेज कर की इस विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग…….

हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने सुशीला तिवारी अस्पताल में निर्माणाधीन कैथ लैब को लेकर मंडी परिषद के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और मंडी परिषद के खिलाफ कार्रवाई की मांगकी है। श्री भट्ट ने मंडी परिषद द्वारा घटिया गुणवत्ता से निर्माण कार्य पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि कुमांऊ मंडल के हृदय रोगियों को हल्द्वानी में ही बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रू0-09 करोड़ की लागत से भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर से लालकुआं को आ रहा ई रिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त……… लालकुआं के 7 युवक जख्मी……. देखें वीडियो………

इस एमओयू के अर्न्तगत मेडिकल कॉलेज प्रबन्धन ने दावा किया था कि डेढ वर्ष के भीतर कैथ लैब को क्रियाशील कर दिया जाएगा परन्तु हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि उक्त कैथ लैब निर्माण कार्य को मंडी परिषद को सौंपा गया। इसके लिए मंडी परिषद को रू0-02 करोड़ 39 लाख की धनराशि भी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली के मौके पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बनाने वालों पर सख्त हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत........ दिए यह कार्रवाई के निर्देश....... देखें वीडियो........

दुर्भाग्यवश, मंडी परिषद द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता इतनी निम्नस्तरीय रही कि मेडिसिन आईसीयू की छत पर खडा किया गया ढांचा अब डायलिस सेन्टर, माइनर ओटी और इमरजेन्सी वार्ड तक टपकने लगा है, जिससे मरीजों और चिकित्सकों को गंभीर असुविधा हो रही है।

कॉलेज प्रबन्धन द्वारा मंडी परिषद को कई बार नोटिस प्रेषित किए जाने के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। जो कार्य डेढ वर्ष पूर्व पूर्ण हो जाना चाहिए था, वह आज भी अधूरा ही है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी बेस अस्पताल में भती, हल्द्वानी रोडवेज पर बिन्दुखत्ता के युवक को बेहोश कर नकदी लूटी……..

श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मंडी परिषद की घोर लापरवाही के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा कैथ लैब निर्माण कार्य को शीघ्र गति प्रदान की जाए, जिससे सभी हृदय रोगियों को दिल्ली, देहरादून अथवा बरेली पर निर्भर न रहना पड़े है।

Ad Ad Ad
To Top