लालकुआं। पिछले चार दिन से मौसम साफ रहने के बाद आज शाम लगभग 7 बजे से लालकुआं नगर में घना कोहरा छा गया, जिसके चलते नगर की स्ट्रीट लाइट नजर नहीं आ रही है, साथ ही हाईवे में वाहन भी बिल्कुल सामने आने के बाद ही उनकी हेडलाइट का प्रकाश दिखाई दे रहा है, जिससे दुर्घटना का गंभीर खतरा बन रहा है। पिछले कुछ दिन से क्षेत्र में कोहरा छटा हुआ था, और सुबह चटक धूप आने से तापमान में तेजी आ गई थी, परंतु मंगलवार की शाम से क्षेत्र में घना कोहरा आ जाने के चलते कड़ाके की सर्दी पुनः लौट आई है। इसके बाद समझा जा रहा है कि बुधवार को भी क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा और प्रातः धूप दिखने की संभावना न के बराबर लग रही है।
लालकुआं क्षेत्र में शाम से छाया घना कोहरा………….. 10 फीट की दूरी पर सामने से आ रहा वाहन नहीं दे रहा दिखाई……………………. पढ़ें यह है वर्तमान स्थिति…………………..
By
Posted on